कुछ अन्य प्रश्न

I) प्रश्नों के उत्तर लिखो ।

1) वल्ली को क्या अच्छा लगता था ?
उ: आठ वर्षीय वल्ली को अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर सड़क की रौनक देखना अच्छा लगता था ।

2) माँ ने वल्ली को क्या सख्त ताकीद दी थी ?
उ: माँ ने वल्ली को यह सख्त ताकीद दी थी कि वह खेलने के लिए अपनी सड़क छोड़कर दूसरी सड़क पर ना जाए ।

3) वल्ली को सबसे  ज्यादा आकर्षित करनेवाली वस्तु कौन सी थी ?
उ: वल्ली को सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली वस्तु कस्बे की बस थी, जो हर घंटे उधर से गुजरती थी।

4) वल्ली के लिए खुशी का खजाना क्या था ?
: हर बार नई-नई सवारियों से लदी हुई बस को देखना वल्ली के लिए खुशी का खजाना था ।

5) बस को देखकर वल्ली के मन में कौनसी नई इच्छा पैदा हुई ?
उ: बस को देखकर वल्ली के मन में यह नई इच्छा पैदा हुई कि वह एक बार तो बस की सैर जरूर करें ।

6) वल्ली बड़ी हसरत से किसे देखती ?
उ: वल्ली बड़ी हसरत से सड़क के नुक्कड़ पर बस से उतरते चढ़ते यात्रियों को देखती।

7) वल्ली घमंडी घमंडी क्यों चिल्लाती ?
उ: बल्ली की कोई सखी-सहेली जब उसे अपनी बस यात्रा का किस्सा सुनाती या शहर के किसी दृश्य का हाल बताकर डिंग हाँकती तो वल्ली  जल-भूल जाती और घमंडी घमंडी चिल्लाती।

8) वल्ली ने बस यात्रा से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त की थी ?
उ: वल्ली ने बस यात्रा से संबंधित जानकारी गाँव से शहर जानेवाले और बस में प्राय:  सफर करते रहनेवाले यात्रियों की आपसी बातचीत से प्राप्त की थी ।

9) वल्ली के गाँव से शहर कितना दूर था और कितना किराया था ?
उ:  वल्ली के गाँव से शहर दस किलोमीटर दूर था और आने-जाने का किराया 60 पैसे थे ।

10) वल्ली ने बस में चढ़ते ही कंडक्टर को क्या कहा ?
उ: वल्ली ने बस में चढ़ते ही कंडक्टर को कहा कि वह बस इतना जानती है कि उसे शहर जाना है और यह रहा किराया।

11) बस कंडक्टर किस तरह का आदमी था ?
उ:  बस कंडक्टर हँसोड़ प्रवृत्ति का आदमी था।

12) बाहर का दृश्य देखने में कौन सी बाधा आ रही थी ?
उ: खिड़कियों से बाहर लटक रहे पर्दे के कारण बाहर का दृश्य देखने में बाधा आ रही थी ।

13) बुढ़िया ने वल्ली के बारे में क्या चिंता जताई ?
: वल्ली को बस में अकेले सफर करते देख बुढ़िया ने चिंता जताई कि उसका घर से अकेले निकलना उचित नहीं है और क्या वल्ली जानती है कि शहर में उसे कहाँ, कौनसी गली या किस घर में जाना है ।

14) वल्ली ने घर से निकलने की योजना कैसे बनाई ?
उ: वल्ली ने घर से निकलने की योजना सावधानी और कठिनाई से बनाई थी ।

15) वल्ली हर दोपहर का समय कैसे बिताती थी ?
उ: वल्ली हर दोपहर का समय गाँव के अंदर सैर सपाटे करने में बिताती थी ।

16) दूर से रेलगाड़ी कैसे दिखाई देती थी ?
उ:  दूर से रेलगाड़ी बिंदु के समान दिखाई देती थी ।

17) वल्ली जलपान क्यों नहीं करना चाहती थी ?
उ: वल्ली जलपान नहीं करना चाहती थी क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे। सिर्फ किराए के पैसे बचे थे उसके पास ।

18) बस कितने बजे गाँव वापस पहुँची ?
: बस तीन बजकर चालीस मिनट पर गाँव वापस पहुँची ।

19) इस पाठ के लेखक का नाम क्या है ?
उ: इस पाठ के लेखक का नाम वल्ली कानन है।

II) निम्नलिखित वाक्य किसने किससे कहे हैं ।

1) “अरे भाई कौन चढ़ना चाहता है ।“
उ: कंडक्टर ने वल्ली से कहा ।

2)  “रास्ता दो भाई रस्ता…. मेमसाहिब तशरीफ ला रही हैं ।“
उ: कंडक्टर ने मुसाफिरों से कहा ।

3) “यहाँ कोई बच्चे नहीं है ।“
उ: वल्ली ने बड़ी उम्र के मुसाफिर से कहा ।

4) “मुझे यहाँ अच्छा लगता है ।“
उ: वल्ली में कंडक्टर से कहा ।

5) “अकेली जा रही हो बिटिया ?”
उ: बड़ी उम्र की औरत ने वल्ली से कहा ।

6) “आप मेरी चिंता ना करें । मुझे सब मालूम है ।“
उ:  वल्ली ने बड़ी उम्र की औरत से कहा ।

7) “मैंने कह दिया ना नहीं…. ।“
उ:  वल्ली ने कंडक्टर से कहा ।

8) “अच्छा फिर मिलेंगे, जनाब !”
उ: वल्ली ने कंडक्टर से कहा ।

 III) निम्नलिखित वाक्यों में से क्रिया पहचान कर क्रिया के भेद लिखिए ।

1) मीना कहानी सुनाती है ।

2) अभिनव सो रहा है ।

3) श्री राम ने धनुष बाण उठाया ।

4) वह बहुत सुविधा से बैठा था ।

5) चोर ने जेब से चाकू निकाला ।

उत्तर: 1) सुनाती – सकर्मक क्रिया                  2) सो रहा है – अकर्मक क्रिया               3) उठाया – सकर्मक क्रिया

4) बैठा था – अकर्मक क्रिया                  5) निकाला – सकर्मक क्रिया