अभ्यास प्रश्न
1) पाठ से
क) मारिया को किस कार्य के लिए सम्मानित किया गया?
उ: मारिया को हिन्दी में किए गए उनके कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
ख) मारिया ने अनेक भाषाओं का अध्ययन क्यों किया?
उ: मारिया ने इंसानी जीवन के शुरूआती दौर को जानने के लिए अनेक भाषाओं का अध्ययन किया।
ग) मारिया बुडापेस्ट में कौन-सी भारतीय पोशाक पहनना पसंद करती हैं और क्यों?
उ: मारिया बुडापेस्ट में भारतीय पोशाक, सलवार सूट ही पहनना पसंद करती हैं क्योंकि वहां कड़ाके की ठंड पड़ती है।
2) अपनी अपनी पसंद
नीचे दी गई तालिका में मारिया की और तुम अपनी पसंद लिखो–
क्र. सं. | मारिया की पसंद | तुम्हारी पसंद |
क) भारतीय खाना | पूरी, मटर पनीर | आलू के पराठे, पनीर |
ख) शहर | दिल्ली, पांडिचरी, मैसूर, उदयपुर | गोवा, मैसूर, कश्मीर |
ग) फिल्म | उमराव जान | पी.के, तारे जमीन पर |
घ) कलाकार | शबाना आजमी ,नसीरुद्दीन शाह | अमिताभ बच्चन, आमिर खान |
ड़) भाषा | हिंदी ,संस्कृत, ग्रीक, लेटिन, यूनानी | हिंदी, अंग्रेजी, मराठी |
च) भारतीय पोशाक | सलवार सूट | सलवार सूट, साड़ी |
छ) कार्यक्रम | प्लास्टिक का उपयोग बंद | वृक्षारोपण |
3) क्षमायाचना और शिकायत
क) इस भेंटवार्ता की शुरुआत में ही मारिया ने क्षमायाचना क्यों की?
उ: इस भेंटवार्ता की शुरूआत में मारिया ने क्षमा याचना की कि वह दिल्ली के व्यस्त यातायात के कारण समय से नहीं पहुँच सकी।
ख) उसने भेंटवार्ता की शुरूआत किस तरह की शिकायतों से की?
उ: मारिया ने शिकायत की कि भारत बड़ा व परम्परा में समृद्ध देश है परन्तु यहाँ की फिल्मों में छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलते हैं और झूठ दिखाते हैं।
ग) तुम भी कभी क्षमायाचना और शिकायतों का व्यवहार करते होगे। बताओं वह कौन-कौन से अवसर होते हैं और किन-किन चीज़ों के बारे में किस-किस से तुम क्षमा याचना और शिकायत करते हो?
उ: जब हमें कोई चीज पसंद नहीं आती या कोई बात हमारी मर्जी से नहीं होती तो हम शिकायत करते हैं । अगर हमसे कोई भूल हो जाए या किसी की भावना को हम ठेस पहुँचाते हैं तब हम क्षमायाचना करते हैं ।
4) कुछ यह भी करो
मान लो कि तुम्हारे स्कूल और किसी अन्य स्कूल के बीच क्रिकेट मैच हुआ और उसमें तुम्हारे स्कूल की क्रिकेट टीम की जीत हुई हो। मगर, किसी समाचार-पत्र में खबरें तो सही रूप में तुम्हारे स्कूल और किसी अन्य स्कूल के बीच में खेले गए मैचों की छापी गई हो और उसके साथ जो तस्वीरें छापी गई हों, वह किसी दूसरे मैच में खेलने वाली टीम की हो। इसके लिए तुम शिकायत करना चाहो तो क्या-क्या करोगे ?
उ: हम समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखकर उनकी इस गलती के बारे में अवगत कराएंगे। मैच की सही तस्वीरें देकर उनसे उन्हें छापने का अनुरोध करेंगे।
5) झूठ और सच की बात
“यहाँ के फ़िल्म वाले इतनी छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलते ही नहीं बल्कि झूठ दिखाते भी हैं।”
ऊपर मारिया ने भेंटकर्ता से जो बात कही है उसको पढ़ो। अब बताओ कि–
क) तुम इस बात से कहाँ तक और क्यों सहमत हो?
उ: मैं इस बात से सहमत हूँ । मान लो अगर किसी अन्य देश की फिल्म में भारत का ताजमहल दिखाएँगे और उसे किसी अन्य देश का दृश्य बताएँगे तो हमें अच्छा नहीं लगेगा । फिल्मों में छोटी बातों को बड़ा बता कर दिखाते हैं और झूठ का सहारा लेते हैं।
ग) क्या सिनेमा में झूठ और सच की बातें दिखाना ज़रूरी होता है? यदि हाँ तो क्यों?
उ: सिनेमा मनोरंजन के लिए या संदेश के लिए होते हैं। मनोरंजन में हँसी मजाक होना चाहिए। इस तरह का मनोरंजन स्वस्थ और संदेशपूर्ण भी होना आवश्यक है। इसमें झूठ नहीं दिखाना चाहिए क्योंकि इससे समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है और सच्चाई अवश्य होनी चाहिए क्योंकि समाज को सही का ज्ञान होता है।
6) साथ साथ
“हंगरी में संयुक्त परिवार की सोच नहीं है। पति-पत्नी व बच्चे। बच्चे भी केवल 20 साल की उम्र तक माता-पिता के साथ रह सकते हैं। कुल मिलाकर एक इकाई का छोटा परिवार।”
ऊपर के वाक्यों को पढ़ो और बताओ कि–
(क) भारत में बच्चे कब तक माता-पिता के साथ रह सकते है और क्यों?
उ: भारत में बच्चे माता-पिता के साथ आजीवन रह सकते हैं । माँ-बाप बूढ़े होने पर बच्चों के साथ ही रहते हैं । भारत में संयुक्त परिवार तथा बड़ों की सेवा जैसे मूल्यों का आचरण किया जाता है।
ख) तुम्हे अगर हंगरी या किसी अन्य देश में रहने की आवश्यकता हो तो किन-किन चीज़ों को साथ रखना चाहोगे और क्यों?
उ: अगर हमें हंगरी या अन्य देश में रहने की आवश्यकता होगी तो हम अपने परिवार तथा अपने प्रिय चीजों को साथ रखेंगे ताकि हमें विदेश में भी देश जैसा माहौल और अपनापन मिले।
7) मातृभाषा
नीचे दिए गए शब्दों को अपनी मातृभाषा में लिखो और उन पर अपने मित्रों से चर्चा करो–
क) नमस्ते – नमस्कार ख) घर – घर ग) सड़क – रास्ता
घ) समाचार-पत्र – न्यूज़पेपर ड़) पानी – पानी च) साबुन – साबुन
छ) धरती – जमीन ज) जंगल – जंगल झ) सुबह – सवेरा
( छात्र अपनी मातृभाषा अनुसार स्वयं भी कर सकते हैं।)
8) साफ–सफाई
क) मारिया को समुद्र में प्लास्टिक के द्वीप और धरती को खराब करने वाली चीज़ों से चिंता हुई है। क्या तुम्हें भी अपने आस-पास में फैली गंदगी, कूड़े-कचरे के ढेर और तुम्हारे वातावरण को खराब करने वाली चीज़ों को देखकर चिंता होती है? कारण सहित उत्तर दो।
उ: हमारे आसपास फैली गंदगी, कूड़े-कचरे के ढेर और वातावरण को खराब करने वाली चीजों को देखकर चिंता होती है क्योंकि इन सब से प्रदूषण बढ़ता है और कई प्रकार की बीमारियाँ फैलती है। अगर हमारे आसपास का वातावरण गंदा रहेगा तो वह जगह रहने लायक नहीं रहेगी और वीभत्स दिखेगी।
ख) तुम अगर अपने आस-पास, घर, स्कूल व अपने परिवेश की साफ़-सफ़ाई करना चाहो तो क्या-क्या स्वयं कर सकते हो और क्या-क्या करने में तुम्हें अपने मित्रों, सबंधियों, शिक्षकों और अन्य लोगों की सहायता लेनी पड़ सकती है?
उ: अपने आसपास घर स्कूल व अपने परिवेश की साफ-सफाई करनी हो तो मैं स्वयं बाहर कूड़ा कचरा नहीं फेकूंगा । प्लास्टिक के थैलो के बजाय कपड़े की थैली का इस्तेमाल करूंगा । अपने घर के आस-पास की जगह तथा नाली रोज साफ करूँगा । अगर मुझे पूरे मोहल्ले की सफाई करनी हो तो मैं अपने मित्र, संबंधियों, शिक्षकों और अन्य लोगों की सहायता लूँगा । उन सब की मदद से मैं लोगों में सफाई, प्लास्टिक मुक्त खरीदारी तथा स्वच्छ वायु के लिए वृक्षारोपण करने की जागरूकता लोगों में करूँगा।
9) दो–दो समान अर्थ
नीचे एक शब्द के दो समान अर्थ दिए गए हैं। जैसे–
नमूना : धरती –पृथ्वी, धरा
अब तुम भी इन शब्दों के दो-दो समान अर्थ लिखो
1) दोस्त – मित्र, सखा 2) माँ – माता, जननी
3) पानी – जल, नीर 4) नारी – औरत, महिला
10) कॉफ़ी या काफी?
‘काफ़ी’ शब्द का अर्थ है –पर्याप्त और ‘कॉफ़ी’ का अर्थ होता है एक पेय पदार्थ। दोनों शब्दों की वर्तनी में केवल थोड़ा-सा अंतर होने से अर्थ बदल गया है।
तुम दिए गए शब्दों को पढ़ो और वाक्य बनाओ।
(क) बाल, बॉल
बाल – नेहा के बाल बहुत लंबे हैं ।
बॉल – बच्चा बॉल से खेल रहा है ।
ख) हाल, हॉल
हाल – रो-रो कर माँ का हाल बुरा था ।
हॉल – सभी बच्चे कार्यक्रम देखने हॉल में जमा हो गए ।
ग) चाक, चौक
चाक – कुम्हार चाक पर घड़े बनाता है ।
चौक – टीचर चौक से ब्लैक-बोर्ड पर लिखती है ।
घ) काफी, कॉफी
काफी – मैदान पर काफी भीड़ जमा थी।
कॉफी – मुझे चाय से ज्यादा कॉफी पसंद है।
11) नीचे दिए गए वाक्यों को सही शब्दों से पूरा करो ।
(क) रमा ने कमरे में फूल ______ दिए। (सज़ा/सजा)
(ख) माँ दही _______ भूल गई। (ज़मान/जमाना)
(ग) घोड़ा _____ दौड़ता है। (तेज़/तेज)
(घ) शीला ने मुझे एक _______ की बात बताई। (राज/राज़)
(ङ) उदित सितार बजाने के _______ में माहिर है। (फ़न/फन)
(च) कप में ______ सी चाय बची थी। (जरा/ज़रा)
उत्तर: क) सजा ख) जमाना ग) तेज़ घ) राज़ ड़) फ़न च) ज़रा
12) संचार माध्यमों की दुनिया
क) तुम पढ़ने-लिखने में किन-किन संचार माध्यमों का उपयोग करते हो?
उ: मै पढ़ने-लिखने कंप्यूटर, मोबाइल, और ई-बुक्स का उपयोग करता हूँ ।
ग) उनमें से तुम्हें सबसे उपयुक्त क्या और क्यों लगता है?
उ: मुझे मोबाइल उपयुक्त लगता है क्योंकि मैं उसे कहीं भी, कोई भी समय इंटरनेट के जरिए उस से पढ़ सकता हूँ, या जानकारी हासिल कर सकता हूँ।