I) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखो ।
1) आषाढ़ में नदी कैसे बहती है ?
उ: आषाढ़ में नदियाँ अपने ऊफान पर होती हैं । कभी-कभी तो वह खेत के कलेजे तक चढ़ जाती हैं ।
2) कवि ने बिजली को कौन सी उपमा दी है ?
उ: कवि कहते हैं कि बिजली ऐसे चमकती है जैसे ध्वजाएँ लहराती हो ।
3) कवि ने किसान के लिए किस शब्द का प्रयोग किया है ?
उ: कवि ने किसान के लिए ‘हलधर’ इस शब्द का प्रयोग किया है ।
4) आषाढ़ की वर्षा किसान को कैसे लगती है ?
उ: आषाढ़ की वर्षा किसान को प्राणों से भी प्यारी लगती है ।
5) किसान दुनिया के लिए क्या करता है ?
उ: किसान खेतों में जी-तोड़ मेहनत करता है जिसके कारण खेतों में अनाज निकलता है और दुनिया के लोगों को भोजन मिलता है।
6) किसान काले बादलों का इंतजार किस तरह करता है ?
उ: किसान काले बादलों का इंतजार चातक पक्षी की तरह करता है ।
7) वर्षा वक्त पर ना आने से किसानों की हालत कैसी होती है ?
उ: वर्षा वक्त पर ना आने से किसान तिलमिला उठता है ।
8) कालिदास कौन थे ?
उ: कालिदास संस्कृत भाषा के महान कवि और नाटककार थे ।
9) कवि ने कालिदास से क्षमा क्यों माँगी है ?
उ: कालिदास रचित ‘मेघदूतम’ में प्रेमी-प्रेमिका मेघों को दूत बनाकर भेजते हैं । इस रचना की प्रसिद्धि के कारण साहित्य में मेघों की चर्चा होने पर कालिदास का ध्यान आता है । कवि को मेघ देखकर किसान की ज्यादा याद आती है, कालिदास की नहीं, इसलिए वह क्षमा माँगते हैं ।
10) कविता के कवि का नाम क्या है ?
उ: कविता के कवि का नाम ‘भवानी मिश्र प्रसाद’ है ।