कुछ अन्य प्रश्न

I) प्रश्नों के उत्तर लिखो ।

1) अंग्रेज सरकार ने भारत के लोगों को डरा-धमकाकर क्यों रखा था ?
:  अंग्रेज सरकार ने अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए भारत के लोगों को डरा-धमकाकर रखा था।

2) कोया आदिवासी कहाँ के थे ? उनके नेता का नाम क्या था ?
:  कोया आदिवासी आंध्र प्रदेश के थे । उनके नेता का नाम श्री राम राजू था।

3) आदिवासियों की रोजी-रोटी का माध्यम क्या है ?
उ: आदिवासियों की रोजी-रोटी का माध्यम सीधी-सादी खेती थी ।

4) अंग्रेजों ने कौनसी योजना बनाई ?
उ: अंग्रेजों की योजना थी कि घने जंगलों और पहाड़ों को चीरती हुई एक सड़क बिछाई जाए।

5) तहसीलदार का क्या नाम था ?
उ: तहसीलदार का नाम बेस्टियन था ।

6) बेस्टीयन का स्वभाव कैसा था ?
उ: बेस्टियन बहुत क्रूर और अक्खड़ था ।

7) सड़क का काम करते समय आदिवासियों की क्या स्थिति थी ?
उ: सड़क का काम करते समय आदिवासी सहमे हुए काम करते थे । यह काम करने को उनका मन नहीं मानता था । वह अपमान से अंदर ही अंदर घुट रहे थे और गुस्से से सुलग रहे थे।

8) श्री राम राजू गाँधीजी की कौन सी बात आदिवासियों को बताते थे ?
: भारत के लोगों को अंग्रेजी सरकार का सहयोग नहीं करना चाहिए । अगर कोई अंग्रेज अन्याय करेगा तो हम अन्याय सहने से इनकार करेंगे । यह श्री राम राजू गाँधीजी की बात आदिवासियों को बताते थे ।

9) कहाँ-कहाँ के आदिवासी लोग अंग्रेजों से लड़ने कूद पड़े ?
उ:  भद्राचलम से परवथीपुरम तक पूरे इलाके के आदिवासी लोग अंग्रेजों के अन्याय के खिलाफ लड़ने कूद पड़े ।

10) श्री राम राजू ने आदिवासियों को क्या संदेश दिया था ?
उ:  श्री राम राजू ने आदिवासियों को यह संदेश दिया था कि अंग्रेजों से लड़ो पर एक भी भारतीय सैनिक का बाल बांका न होने पाए ।

11) अंग्रेजों ने दांतों तले उँगली क्यों दबा ली ?
उ: आदिवासी पुलिस चौकियों या सेना पर हमला कर अस्त्र-शस्त्र लूट कर भाग जाते । गुप्त संदेश पहुँचाने के लिए गुप्तचरो का जाल बिछाया था । अंग्रेजी सेना के आने-जाने के संदेश ऐसे पहुँचाए जाते कि किसी को कानों कान खबर भी ना होती।

12) गाँव के लोग विद्रोहियों के कैसे मदद करते ?
:  गाँव के लोग विद्रोहियों को शरण देते और लाख कोशिश करने पर अंग्रेज उनकी खबर नहीं लगा पाते ।

13) अंग्रेजों ने विद्रोहियों को हराने की क्या तरकीब लगाई ?
उ: अंग्रेजों ने विद्रोहियों को हराने के लिए सोचा कि वे आदिवासियों को लड़ाई में हरा नहीं पाएँगे, उन्हें  भूखा रखकर मारना पड़ेगा ।

14) कोया आदिवासियों का जीवन मुश्किल में क्यों आ गया ?
उ: अंग्रेजों ने राशन लानेवाले सारे रास्ते बंद कर दिए । बंदूकों के कारतूस खत्म हो गए । सिपाही गावों में घुसकर लोगों को मारते-पीटते और उगी हुई फसल जलाते । इस कारण कोया आदिवासी का जीवन मुश्किल हो गया।

15) श्री राम राजू ने अंग्रेजों के सामने आत्मसमर्पण क्यों किया ?
: दो वर्ष के लंबे संघर्ष से लोग थक चुके थे । अगर वे आत्मसमर्पण करेंगे तो अंग्रेज हजारों लोगों को सताना बंद कर देंगे । इसलिए श्री राम राजू ने आत्मसमर्पण किया ।

16) श्री राम राजू मेजर गुडॉल से क्या माँग कर रहा था ?
:  श्री राम राजू मेजर गुडॉल से यह माँग कर रहा था कि उसे कचहरी में पेश किया जाए और कानून के हिसाब से उसके साथ बर्ताव हो ।

17) कोया आंदोलन के बाद क्या फैसला हुआ ?
उ: कोया आंदोलन के बाद आदिवासियों ने हितों की रक्षा करने के लिए विशेष कोशिश करने का फैसला किया ।

18) कोया आदिवासियों ने कौनसी मिसाल स्थापित की ?
उ:  कोया आदिवासियों में अन्याय के खिलाफ लड़ने की मिसाल स्थापित की।

II) अनेकार्थी शब्दों से वाक्य बनाओ ।

1) चिंता – परेशानी
माँ को बेटे की चिंता सताने लगी ।

चीता – बाघ की एक जाति
चीता ने हिरन का शिकार किया ।

चिता – लाश जलाने के लिए लकड़ियों का ढेर
बड़े बेटे ने पिता की चिता को अग्नि दी।

2) नीड़ – घोंसला
पक्षी नीड़ में अंडे देता है ।

नीर – पानी
नदी का नीर शीतल है ।

3) फण – साँप का फण
नाग फण फैलाकर बैठा था ।

फन – कला
मोहम्मद रफी अपनी गायिकी के फन से लोकप्रिय हुए ।

4) सामान – वस्तु
कुली ने यात्री का सारा सामान उठा लिया ।

समान – बराबर
माँ की नजर में सब बच्चे समान होते हैं ।

सम्मान – आदर
हमें बड़ों का सम्मान करना चाहिए।

5) बलि – बलिदान
जानवरों की बलि देना अमानवीय है ।

बली – वीर
बली सैनिक देश के लिए शहीद हो गए।

III) विशेषण से भाववाचक संज्ञा बनाओ ।

1) मीठा – मिठास                   2) चतुर – चतुराई                3) निपुण – निपुणता                  4) खट्टा – खटास

5) बूढ़ा – बुढ़ापा                    6) आवश्यक – आवश्यकता    7) गुरु – गुरुत्व                          8) लालची – लालच

9) सभ्य – सभ्यता               10) डरावना – डर                   11) एक – एकता                         12) धीरज – धीरता

13) बेईमान – बेईमानी          14) नम्र – नम्रता                   15) गर्म – गर्मी