शब्दार्थ

    शब्दार्थ

1. निजी – स्वयं का, व्यक्तिगत ( personal )

2. हस्तियाँ – विशिष्ट लोग ( celebrities )

3. अनूठी – अनोखी, अद्भुत          ( unique )

4. उपेक्षित – जिसकी ओर पूरी तरह ध्यान ना दिया जाए ( ignored )

5. विशेषांक – विशेष प्रकार का अंक किसी विशेष विषय को आधार बनाकर छापा गया अंक   (पत्रिका)       ( special issue )

6. अंतर्राष्ट्रीय – विभिन्न राष्ट्रों के बीच ( international )

7. कलापूर्ण – कला से युक्त ( artistic )

8. पौराणिक – पुराणों से संबंधित ( legendary )

9. प्रशिक्षण – सिखाना, शिक्षण देना ( training )

10 . आकर्षक – मोहक, सुंदर ( attractive )

11. एकत्रित – जमा की हुई, इकट्ठा किया हुआ ( collected )

12. माध्यम – के द्वारा, जरिए ( means )

13. कृतियाँ – रचनाएँ, पुस्तकें ( creations )

14. विख्यात – प्रसिद्ध, मशहूर ( popular )

15. संग्रह – जमा करना, एकत्र करना ( collection )

16. संग्रहालय- वह स्थान जहाँ कई वस्तुएँ इकट्ठी करके जमा कर रखी जाती हैं। ( museum )

17. संस्थापक – स्थापना करने वाला ( founder )

18. खोखली – पोली, किसी ठोस वस्तु के भीतर खाली स्थान होना ( hollow )

19. प्रदर्शनी – कुछ वस्तुओं को एक स्थान पर देखने के लिए रखना। ( exhibition )