शब्दार्थ

     शब्दार्थ

1. निहारना – गौर से देखना (to gaze, to look)

2. हाँकना – चलाना (to drive cattle)

3. हल जोतना – खेत जोतना (to plough)

4. आस – उम्मीद, आशा (hope)

5. घूमड़ना – बहुत से बादलों का आसमान में छा जाना (overcloud)

6. तर-बतर – भीगा हुआ, सराबोर (fully wet, drenched)

7. डाँवाडोल – अस्थिर, करने न करने की स्थिति (confused, unresolved)

8. मेंड़ – खेत की हदबंदी, सिंचाई आदि के लिए उसके इर्द-गिर्द बनाया हुआ मिट्टी का घेरा   (boundary made of mud in fields)

9. नातिन – बेटी की बेटी (granddaughter)

10. निर्भय – आश्रित, सहारे पर टिका हुआ (dependent)