शब्दार्थ
1. तमाशबीन – तमाशा देखने वाला ( spectators )
2. हर्ष – आनंद, प्रसन्नता ( Pleasure, Happiness )
3. खंडित – टूटा हुआ, रुका हुआ ( Broken )
4. झुलसना – अधिक जला होना ( Half burnt )
5. निहारना – देखना ( to stare )
6. संपर्क करना – मिलना ( to contact )
7. विपदा – संकट, विपत्ति ( Disaster )
8. जूझना – लड़ना ( to fight )
9. प्रवाह – बहाव, वेग ( Flow )
10. हादसा – दुर्घटना, विपदा ( Accident )
11. कृतज्ञता – उपकार, एहसान ( Gratitude, Grateful )
12. प्रांगण – आँगन ( Courtyard )
13. प्रकृतिजन्य – सहज, स्वाभाविक, प्रकृति से उत्पन्न ( Nature-born )
14. दमकल विभाग – आग बुझाने वाले दल का विभाग ( Fire Brigade )
15. बादल फटना – बादलों का बिखरना, जिससे घनघोर बारिश होती है ( Cloud burst )
16. स्वयंसेवी संस्था – स्वेच्छा से सेवा करने वालों की संस्था वह कभी वेतन नहीं लेते हैं। ( Voluntary Organisation )