शब्दार्थ

शब्दार्थ

1. पन्हाई हुई गाय – दूध देने को तैयार गाय ( milking cow )

2. कछिया – चौड़े मुँह की छोटी मटकी, लोटा ( broad-mouth pot )

3. कुर्क – जब्ती ( जुर्माने के तौर पर ) ( Forfeit )

4. सचल – जो चल सकता है, गतिवान, अस्थिर ( moveable )

5. अचल – जो चल नहीं सकता, गतिहीन, स्थिर ( immovable )

6. सर्वसहनशीला – सब कुछ सहन करने वाली ( very tolerant )

7. अन्नपूर्णा – अन्य की अधिष्ठात्री   ( Deity of food )

8. वसुंधरा – धरती ( Earth )

9. स्तुति – प्रशंसा, गुणगान ( Praise )