I) निम्नलिखित गद्य-खंड को पढ़कर उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
क) आजकल गोवा में आनेवाले पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है । यहाँ के विशाल और साफ-सुथरे सागर तट और यहाँ पर उपलब्ध जलपर्यटन और जलक्रीड़ा की सुविधाएँ सागर तट पर आकर सागर की ऊंची उठती लहरों से खेलने की इच्छा पर पर्यटक नियंत्रण नहीं कर पाते । वह बिना तैरना जाने और बिना सावधानी बरतें तथा जीवरक्षक दलों की लिखित चेतावनी को अनदेखा कर सागर में कूद पड़ते हैं।
प्रश्न- 1) यह गद्य-खंड किस पाठ से लिया गया है ?
उ: यह गद्य-खंड ‘गोवा का जल पर्यटन और सुरक्षा’ पाठ से लिया गया है ।
2) इस पाठ के लेखक का नाम क्या है ?
उ: इस पाठ के लेखक का नाम ‘राजेंद्र पांडुरंग केरकर, है ।
3) गोवा में आनेवाले पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण क्या है ?
उ: गोवा में आनेवाले पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण यहाँ के विशाल और साफ-सुथरे सागर तट और यहाँ पर उपलब्ध जलपर्यटन और जलक्रीड़ा की सुविधाएँ हैं ।
4) सागर तट पर आकर पर्यटक अपनी कौन सी इच्छा पर नियंत्रण नहीं कर पाते हैं ?
उ: सागर तट पर आकर पर्यटक सागर की ऊँची लहरों से खेलने की अपनी इच्छा पर नियंत्रण नहीं कर पाते हैं ।
5) पर्यटक सागर तट पर कैसी लापरवाही दिखाते हैं ?
उ: पर्यटक सागर तट पर बिना तैरना जाने, बिना सावधानी बरतें तथा जीवरक्षक दलों की लिखित चेतावनी को अनदेखा कर समुद्र में कूद पड़ते हैं।
ख) 300 मीटर से ज्यादा ऊँचाई से गिरनेवाली दूधसागर कि नयनरम्य झाँकी पर्यटकों के लिए एक विशेष आकर्षण है । बरसात के दिनों में रेलयात्रा करते समय दूधसागर प्रपात का दर्शन काफी लुभावना होता है । दूर से दृष्टिगोचर होने वाले दूधिया प्रपात का सौंदर्य निकट आने पर पर्यटकों को ठंडी-ठंडी फुहारों से प्रसन्नचित्त करता है।
प्रश्न- 1) यह गद्य-खंड किस पाठ से लिया गया है ?
उ: यह गद्य-खंड ‘गोवा का जल पर्यटन और सुरक्षा’ पाठ से लिया गया है ।
2) इस पाठ के लेखक का नाम क्या है ?
उ: इस पाठ के लेखक का नाम ‘राजेंद्र पांडुरंग केरकर, है ।
3) कौन सी झाँकी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण है ?
उ: 300 मीटर से ज्यादा ऊँचाई से गिरनेवाले दूधसागर की नयनरम्य झाँकी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण है ।
4) दूधसागर प्रपात का दर्शन लुभावना कब होता है ?
उ: बरसात के दिनों में रेलयात्रा करते समय दूधसागर प्रपात का दर्शन लुभावना होता है।
II) प्रश्नों के उत्तर लिखो ।
1) गोवा पूरे संसार में पर्यटकों का विशेष आकर्षण क्यों है ?
उ: गोवा पूरे संसार में पर्यटकों का विशेष आकर्षण अपने प्राकृतिक सौंदर्य तथा जल पर्यटन स्थलों के कारण है ।
2) गोवा कहाँ स्थित है ?
उ: गोवा 700 वर्ग किलोमीटर सहयाद्री की गोद और 105 किलोमीटर अरब सागर के तट पर स्थित है ।
3) जल-प्रपातों में जलक्रीड़ा करते समय लोग जलसमाधि को क्यों प्राप्त होते हैं ?
उ: जलप्रपातों में जलक्रीड़ा करते समय लोग जलसमाधि को प्राप्त होते हैं क्योंकि लोग मद्यपान कर मौज-मस्ती में बेलगाम होकर नियमों और सावधानियों को भूल जाते हैं ।
4) नेत्रावली अभयारण्य में कौन से जलप्रपात हैं ?
उ: नेत्रावली अभयारण्य में सावरी और मैनापी जलप्रपात हैं ।
5) धारबांदोड़ा में कौनसा प्रपात है ?
उ: धारबांदोड़ा में तांबड़ी-सुर्ला के नजदीक वजरा-सकला प्रपात है ।
6) कौनसा गाँव बरसात के समय प्रपातों के लिए सुपरिचित है ?
उ: सत्तरी में केरी, हिवरे, साटरे, शेल्प, बुद्रुक जैसे म्हादई अभयारण्य और सहयाद्री की पर्वत श्रुंखला में स्थित गाँव बरसात के समय बातों के लिए सुपरिचित है ।
7) गोवा के विशेष आकर्षण कौन से हैं ?
उ: गोवा के विशाल और साफ-सुथरे सागर तट और यहाँ पर उपलब्ध जलपर्यटन और जलक्रीड़ा की सुविधाएँ विशेष आकर्षण है।
8) पर्यटक सागर के पानी में कैसे डूब जाते हैं ?
उ: पर्यटक ज्वर-भाटे के समय ऊँची उठती लहरों और पैरों के नीचे से खिसकती हुई बालू से पैदा होनेवाले खतरों का अंदाजा नहीं लगा पाते और सागर के पानी में डूब जाते हैं ।
9) जलक्रीड़ा के समय होनेवाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है ?
उ: यदि गोवा आनेवाले पर्यटक युवावर्ग, नियमों का पालन करें, संयम में रहे तथा सामूहिक-मानसिकता से बचें तो जलक्रीड़ा के समय दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है ।
10) नियमों का पालन करने से क्या लाभ है ?
उ: नियमों का पालन करने से पर्यटकों की यात्रा सुखद होगी एवं उनके परिवार अपने प्रियजनों को खोने से बच जाएंगे।
भाषा अध्ययन
प्र) निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में रेखांकित स्थान पर वर्तनी एवं व्याकरण की त्रुटियाँ हैं । उन्हें शुद्ध कर पूर्ण वाक्य फिर से लिखिए ।
1) मुझसे बड़ी भुल हो गया ।
उ: मुझसे बड़ी भूल हो गई ।
2) रात को हम फीर आगे बड़े ।
उ: रात को हम फिर आगे बढ़े ।
3) एक बार श्रीमती जी भी सात में था ।
उ: एक बार श्रीमती जी भी साथ में थी ।
4) भोलाराम का जीव फाइल में जा चिपा ।
उ: भोलाराम का जीव फाइल में जा छिपा ।
5) रात का इतनी देर जागते रहोगे तो भीमार पड़ जाओगे ।
उ: रात को इतनी देर जागते रहोगे तो बीमार पड़ जाओगे ।
6) आपके सिवा मेरी किसी पर विस्वास न था ।
उ: आपके सिवा मेरा किसी पर विश्वास न था ।
7) वे बिजलि के खंभे के नीचे पढ़ता थे ।
उ: वह बिजली के खंभे के नीचे पढ़ते थे ।
8) अहमदू की घर लौटने कि सारी उमंगे खत्म हो गया ।
उ: अहमदु की घर लौटने की सारी उमंगे खत्म हो गई ।
9) जनवरी का महिना था और मुझे पसीना आ रही था ।
उ: जनवरी का महीना था और मुझे पसीना आ रहा था ।
10) पन्ना टोकरी से झूठी पत्तलें नीकाल लेती है ।
उ: पन्ना टोकरी से झुठी पत्तलें निकाल लेती है ।
11) महाभारत अठारह दिनों तक चलता रहा ।
उ: महाभारत अठारह दिन तक चलता रहा ।
12) उसने संतोष का साँस ली ।
उ: उसने संतोष की साँस ली ।
13) आठ बजने को दस मिनट हैं ।
उ: आठ बजने में दस मिनट हैं ।
14) मैंने तेरे को कितना समझाया ।
उ: मैंने तुझे कितना समझाया ।
15) दिल्ली में चार गिरफ्तारी हुई ।
उ: दिल्ली में चार गिरफ्तारियाँ हुई ।
16) मैंने अनेकों कहानियाँ पढ़ी ।
उ: मैंने अनेक कहानियाँ पढ़ी।