शब्दार्थ
1. सभ्यता – तहजीब, संस्कृति (civilization)
2. पतितपावनी – पापों से मुक्त करनेवाली (savior of the fallen)
3. अधिकांश – ज्यादातर (mostly)
4. कलेवर – शरीर, देह (body)
5. विस्तार – प्रसार, फैलाव (expansion)
6. तीर – किनारा (bank of a river)
7. निर्भीक – दिलेर (bold)
8. रूढ़ि – परंपरा, प्रथा (traditions)
9. दोआब – दो नदियों के बीच का स्थल (tract of land included between two rivers)
10. महिमा – गौरव, प्रसिद्धि (glory)
11. महासमर – महायुद्ध (fierce battle, war)
12. कीर्ति – यश, प्रसिद्धि (fame)
13. भस्मीभूत – नष्ट, जो पूरी तरह से जलकर भस्म हो चुका हो (burnt to ashes)
14. साम्राज्य – वह बड़ा राज्य जिसके अधीन बहुत से देश हो (empire)
15. मशक – खाल का बना पानी भरने का थैला (leather water bag)
16. कीर्ति – यश, ख्याति (fame)
17. हीन – तुच्छ (inferior)
18. सर्वनाश – अनर्थ, बर्बादी (disaster)
19. केंद्रित – निश्चित (focused)
20. श्रद्धालु – भक्त, जिसके मन में श्रद्धा हो (devotee)