कहानी से

1) कहानी से

क) शहर की ओर जाते हुए वल्ली ने बस की खिड़की से बाहर क्या-क्या देखा?
उ:
शहर की ओर जाते हुए वल्ली ने बस की खिड़की से बाहर नहर, उसके पार ताड़ के वृक्ष, घास के मैदान, सुदूर पहाड़ियाँ, नीला आकाश और हरयाली देखी । उसने दूर-दूर तक फैले हरे-भरे खेत और हरियाली ही हरियाली देखी ।

ख) “अब तो उसकी खिड़की से बाहर देखने की इच्छा भी खत्म हो गई थी ।“

    वापसी में वल्ली ने खिड़की के बाहर देखना बंद क्यों कर दिया?
: वल्ली जब बस से शहर से वापस आ रही थी तब उसने सड़क पर दुर्घटना में मरी बछिया देखी । बछिया की फैली हुई टाँगे, पत्थराई हुई आँखें, खून से लथपथ देख उसे बहुत दुख हुआ । बछिया का ख्याल उसे सता रहा था जिस कारण खिड़की से बाहर देखने का उसका उत्साह ढीला पड़ गया और उसने बाहर देखना बंद कर दिया ।

ग) वल्ली ने बस के टिकट के लिए पैसों का प्रबंध कैसे किया?
: वल्ली ने छोटी-छोटी रेजगारी इकट्ठा की । उसने अपनी काफी इच्छाओं को दबाया जैसे मीठी गोलियाँ, गुब्बारे और खिलाने नहीं खरीदे । गाँव के मेले में गोल घूमनेवाले झूले पर भी नहीं बैठी । इस तरह उसने बस की टिकट के लिए पैसों का प्रबंध किया ।

2) क्या होता अगर।

क) वल्ली की माँ जाग जाती और वल्ली को घर पर न पाती?
उ: यदि वल्ली की माँ जाग जाती और वल्ली को घर पर न पाती तो परेशान हो जाती और उसे गाँव में ढूँढ़ने लगती।

(ख) वल्ली शहर देखने के लिए बस से उतर जाती और बस वापिस चली जाती?
: यदि वल्ली शहर देखने के लिए बस से उतर जाती और बस वापस चली जाती तो शायद वह डर जाती और हो सकता है खो भी जाती ।

3) छिप-छिपकर

  “ऐसी छोटी बच्ची का अकेले सफ़र करना ठीक नहीं।”

क) क्या तुम इस बात से सहमत हो? अपने उत्तर का कारण भी बताओ।
उ:  हाँ! हम इस बात से सहमत हैं। वल्ली महज आठ वर्ष की थी । अकेले सफर करना खतरे से खाली नहीं है । वह शहर पहली बार जा रही थी, उसे वहाँ के रास्तों या जगहों के बारे में पता नहीं था  और ना ही उसके पहचान का वहाँ कोई रहता था । उसके लापता होने की संभावना थी । कोई उसकी मासूमियत और मजबूरी का फायदा उठाकर उसका अपहरण भी कर सकता था।

ख) वल्ली ने यह यात्रा घर के बड़ों से छिपकर की थी। तुम्हारे विचार से उसने ठीक किया या गलत? क्यों?
: वल्ली ने यह गलत किया था । वह बिना बताए बस में बैठकर शहर गई थी । अगर उसके साथ कोई अनहोनी हो जाती तो परिवार वालों को ज्ञात भी न होता।

(ग) क्या तुमने भी कभी कोई काम इसी तरह छिपकर किया है? उसके बारे में लिखो।

(इस  प्रश्न का उत्तर हर छात्र के लिए अलग-अलग होगा क्योंकि यह प्रश्न हर छात्र से पूछा गया है। जहाँ तक संभव हो छात्र इस प्रश्न का उत्तर स्वयं दें।)

4) मना करना

  “मैंने कह दिया न नहीं……।” उसने दृढ़ता से कहा।

  वल्ली ने कंडक्टर से खाने-पीने का सामान लेने से साफ़ मना कर दिया।

(क) ऐसी और कौन-कौन सी बातें हो सकती हैं जिनके लिए तुम्हें भी बड़ों को दृढ़ता से मना कर देना चाहिए ?
उ:  ऐसी निम्नलिखित बातें हैं जिनके लिए बड़ों को दृढ़ता से मना कर देना चाहिए –

1) अगर बड़ा अनजान हो तो हमें उसकी बातों में नहीं आना चाहिए ।

2) अनजान आदमी से कोई खाने की वस्तु उसके आग्रह करने पर भी नहीं लेनी चाहिए ।

3) किसी के कहने पर उनके साथ बिना सोचे समझे नहीं जाना चाहिए ।

4) बस, रेल या रास्तों पर लोगों की मीठी बातों में आकर उन्हें अपना नहीं समझना चाहिए।

ख) क्या तुमने भी कभी किसी को किसी चीज़/कार्य के लिए मना किया है? उसके बारे में बताओ।
उ: हाँ, एक बार मैं स्कूल से घर जा रही थी । तब एक अनजान आदमी ने मुझे घर छोड़ने के लिए कहा तो मैंने मना कर दिया।

5) घमंडी

“वल्ली को या उसके किसी साथी को घमंडी शब्द का अर्थ ही मालूम नहीं था।“

क) तुम्हारे विचार से घमंडी का क्या अर्थ होता है?
उ: मेरे अनुसार घमंडी शब्द व्यक्ति वह है जो अपने सामने सबको तुच्छ माने और सिर्फ अपनी बात को महत्व दे चाहे वह छोटी हो या बड़ी ।

ख) तुम किसी घमंडी को जानते हो? तुम्हें वह घमंडी क्यों लगता/लगती है?
उ: हमारी कक्षा में एक लड़का है जो बहुत घमंडी है । उसके पिताजी अमीर हैं इसलिए उसे अपने पिता के पैसों का बहुत घमंड है । वह हमेशा सब बच्चों पर अपने पैसों का रौब दिखाता है।

ग) वल्ली ‘घमंडी’ शब्द का अर्थ जानने के लिए क्या-क्या कर सकती थी? उसके लिए कुछ उपाय सुझाओ।
उ: वल्ली ‘घमंडी’ शब्द का अर्थ जानने के लिए निम्नलिखित उपाय कर सकती थी –
i) घमंडी का अर्थ अपने माता पिता से पूछ सकती थी ।
ii) अपने शिक्षक से पूछ सकती थी ।
iii) अपने दादा-दादी या परिवार के किसी बड़े व्यक्ति को पूछ सकती थी।

6) बचत

वल्ली ने एक खास काम के लिए पैसों की बचत की। बहुत से लोग अलग-अलग कारणों से रुपए-पैसे की बचत करते हैं। बचत करने के तरीके भी अलग-अलग हैं।

क) किसी डाकघर या बैंक जाकर पता करो कि किन-किन तरीकों से बचत की जा सकती है?
: बैंक में बचत खाता खोलकर, फिक्स डिपोजिट बनाकर बैंकों में बचत की जा सकती है ।

ख) घर पर ही बचत करने के कौन-कौन से तरीके हो सकते हैं?
उ: घर में गुल्लक बनाकर उसमें पैसे डाल सकते हैं या थोड़े थोड़े पैसे जमा कर माँ के पास सुरक्षित रख सकते हैं।

(ग) तुम्हारे घर के बड़े लोग बचत किन तरीकों से करते हैं? पता करो।
उ: घर के बड़े बैंक में खाता खोलकर उसमे पैसे जमा करते हैं, फिक्स्ड डिपॉजिट करते है, पोस्ट ऑफिस योजना, लाइफ इंश्योरेंस आदि से पैसों की बचत करते हैं ।