I) प्रश्नों के उत्तर लिखो ।
1) छोटी लड़कियों के लिए गुड़ियों का संग्रह करना मुश्किल क्यों है ?
उ: छोटी लड़कियों के लिए गुड़ियों का संग्रह करना मुश्किल है क्योंकि गुड़िया महँगी होती है और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा जगह चाहिए ।
2) केशव शंकर पिल्लै ने बच्चों के लिए क्या कार्य किए ?
उ: केशव शंकर पिल्लै ने बच्चों के लिए प्यारी-प्यारी पुस्तकें और पत्रिकएँ निकालते थे। उनके लिए चित्रकला प्रतियोगिताएँ आयोजित करते थे । बच्चों के लिए एक विशाल गुड़ियाघर बनाया ।
3) केशव पिल्लै के लिए बच्चे क्या थे ?
उ: केशव पिल्लै के लिए बच्चे ही उनकी कमजोरी थे और बच्चे ही उनकी ताकत ।
4) शंकर पिल्लै का जन्म कहाँ और कब हुआ ?
उ: शंकर पिल्लै का जन्म 1902 में त्रिवेंद्रम में हुआ ।
5) शंकर पिल्लै ने पहली नौकरी कहाँ की ?
उ: शंकर पिल्लै ने पहली नौकरी मुंबई में सिंधिया शिपिंग कंपनी के संस्थापक के निजी सचिव के रूप में की ।
6) शंकर पिल्लै ने अपनी शिक्षा कहाँ की ?
उ: शंकर पिल्लै ने त्रिवेंद्रम विश्वविद्यालय से बी.ए. किया।
7) शंकर पिल्लै को कार्टूनिस्ट की नौकरी कहाँ मिली ?
उ: शंकर पिल्लै को कार्टूनिस्ट की नौकरी ‘मुंबई क्रॉनिकल’ में मिली ।
8) 1946 में शंकर पिल्लै किस अखबार के लिए काम करते थे ?
उ: 1946 में शंकर पिल्लै इंडियन न्यूज़ क्रॉनिकल जिसे अब इंडियन एक्सप्रेस के नाम से जानते हैं उसमें काम करते थे ।
9) शंकर पिल्लै ने अपनी कौन सी पत्रिका शुरू की ?
उ: शंकर पिल्लै ने ‘शंकर वीकली’ पत्रिका शुरू की।
10) शंकर पिल्लै के कौन से कार्टून लोगों ने पसंद किए ?
उ: शंकर वीकली के ‘बड़ा-साहब’ और ‘मेम-साहब’ शिक्षक नियमित कार्टूनों में बड़े लोगों की खोखली दुनिया पर हास्य व्यंग्य को लोगों ने पसंद किया ।
11) शंकर पिल्लै ने बच्चों के लिए काम क्यों किया ?
उ: शंकर पिल्लै के अनुसार सुंदर, प्यारे, भोले-भाले बच्चे उपेक्षित थे इसलिए उनकी खुशी के लिए काम किया।
12) पहले अंतर्राष्ट्रीय बाल चित्रकला प्रतियोगिता कब हुई ?
उ: पहली अंतर्राष्ट्रीय बाल चित्रकला प्रतियोगिता 1949 में हुई ।
13) सन 1970 में कितने बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय बाल चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया ?
उ: सन 1970 में 103 देशों से कुल एक लाख 90 हज़ार बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय बाल चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया ।
14) शंकर पिल्लै के कार्य को सरकारी सहायता किसने दी? क्यों ?
उ: शंकर पिल्लै के कार्य को सरकारी सहायता पंडित जवाहरलाल नेहरू ने दिलवाई क्योंकि बच्चों के प्रतिभा के विकास में उनकी रुचि थी।
15) नई दिल्ली में क्या-क्या है ?
उ: नई दिल्ली में चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट, बाल पुस्तकालय, गुड़िया-घर और हॉबी सेंटर है ।
16) चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट की प्रकाशित पुस्तकें कैसे होती हैं ?
उ: चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट की प्रकाशित पुस्तकों में भारत की लोक-कथाएँ, पौराणिक कथाएँ, पंचतंत्र और हितोपदेश की कहानियाँ तथा ज्ञान-विज्ञान की कहानियाँ होती हैं।
17) हंगरी की उपहार में मिली गुड़िया का शंकर पिल्लै पर क्या असर हुआ ?
उ: हंगरी की उपहार में मिली गुड़िया इतनी सुंदर थी कि उन्होंने प्रभावित होकर विभिन्न देशों से गुड़िया लाकर भारतीय बच्चों के लिए जमाना शुरू कर दिया ।
18) गुड़िया घर के वर्कशॉप में क्या होता है ?
उ: गुड़िया घर के वर्कशॉप में भारतीय गुड़ियों का निर्माण होता है और फिर उन्हें विदेशी बच्चों को भेजा जाता है ।
19) गुड़िया घर की क्या विशेषता है ?
उ: गुड़िया घर में 5 देशों की प्राचीन और आधुनिक गुड़ियों का आकर्षक संग्रह है ।
20) शंकर पिल्लै का गुड़िया घर स्थापना का क्या उद्देश्य था ?
उ: बच्चों का भरपूर मनोरंजन और देश-विदेश का ज्ञान यही शंकर पिल्लै का गुड़िया-घर स्थापना करने का उद्देश्य था ।
21) शंकर पिल्लै पूरे विश्व में कैसे विख्यात हुए ?
उ: शंकर पिल्लै अपने बाल-प्रेम और कृतियों से विश्व में विख्यात हुए।
II) विलोम शब्द
1) अमृत – विश 2) उपस्थित – अनुपस्थित 3) आदान – प्रदान 4) अनुज – अग्रज
5) अनुराग – विराग 6) निरक्षर – साक्षर 7) सफल – असफल 8) हर्ष – शोक
9) रक्षक – भक्षक 10) सगुण – निर्गुण 11) यश – अपयश 12) निंदा – प्रशंसा
13) ऊँचा – नीचा 14) अस्त – उदय 15) संतोष – असंतोष 16) सावधान – असावधान
17) नैतिक – अनैतिक 18) निर्भीक – भयभीत 19) अनुकूल – प्रतिकूल 20) कृतज्ञ – कृतघ्न