कुछ अन्य प्रश्न

I) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।

1) मारिया नेज्यैशी इस पाठ में हरलीन आहलूवालिया कौन है ?
उ:  मारिया नेज्यैशी इस बात में हरलीन आहलूवालिया जनपथ स्थित हँगेरियन सूचना एवं सांस्कृतिक केंद्र की जनसंपर्क अधिकारी है।

2) हरलीन आहलूवालिया लेखक को किससे मिलवाना चाहती थी ?
उ: हरलीन आहलूवालिया लेखक को अंग्रेज हिंदी विद्वान से मिलाना चाहती थी, जिन्हें राष्ट्रपति अब्दुल पाकिर जैनुल अबिद्दीन अब्दुल कलाम ने सम्मानित किया था।

3) मारिया से मुलाकात करने से पहले लेखक ने किस बात का ध्यान रखा ?
उ:  मारिया से मुलाकात करने से पहले लेखक ने सवालों की फेहरिस्त हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों में तैयार की ।

4) मारिया का जन्म कब हुआ ?
: मारिया का जन्म अप्रैल 1953 में हंगरी के बुडापेस्ट में हुआ।

5) मारिया नेज्यैशी शैक्षिक योग्यताएँ लिखिए ?
उ:  मारिया नेज्यैशी ने संस्कृत, लेटिन, प्राचीन यूनानी और भारत विज्ञान जैसे विषयों में एम.ए. कर संस्कृत व हिंदी में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की ।

6) मारिया ईयोत्सव लोरेंड यूनिवर्सिटी में किस पद पर काम कर रही थी ?
: मारिया ईयोत्सव लोरेंड यूनिवर्सिटी में हिंदी की विभागाध्यक्ष के तौर पर काम कर रही थी । उन्होंने अकादमिक गतिविधियों से जुड़ी तीन दर्जन से भी अधिक किताबों को हिंदी से हंगेरियन व हंगेरियन से हिंदी में अनुवाद किया ।

7) मारिया किस समिति की उपाध्यक्ष थी ?
: मारिया यूरोप हिंदी समिति की उपाध्यक्ष थी ।

8) मारिया को किन सम्मानों से सम्मानित किया गया ?
उ:  मारिया को छठे विश्व हिंदी सम्मेलन व जॉर्ज ग्रियर्सन सम्मान से सम्मानित किया गया।

9) मारिया को कौन सी हिंदी फिल्म झूठी लगी ?
उ:  मारिया को ‘हम दिल दे चुके सनम’ यह फिल्म झूठी लगी ।

10) मारिया पहली बार भारत कब आई?
उ:  मारिया पहली बार भारत 1985 में पढ़ाई के सिलसिले में आई ।

11) मारिया को हिंदी सीखने में किसने मदद की ?
उ:  मारिया को हिंदी सीखने में डॉक्टर हुकुम सिंह नामक एक गणितज्ञ ने मदद की ।

12) मारिया को भारत की कौन सी चीजें पसंद है ?
उ:  मारिया को भारत के मानवीय संबंध पसंद है ।

13) भारत के किन-किन लेखकों का मारिया से संपर्क रहा ?
उ:  अशोक वाजपेयी, राजेंद्र यादव, अशोक चक्रधर व जैनेंद्र कुमार जैसे लेखकों का मारिया से संपर्क रहा ।

14) मारिया को कौन सा भारतीय खाना पसंद है ?
उ:  मारिया को पूरी और मटर पनीर यह भारतीय खाना पसंद है ।

15) मारिया को कौन सी फिल्म और अभिनेता पसंद है ?
उ: मारिया को उमराव जान फिल्म और नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी पसंद है।

14) धर्म के बारे में मारिया के क्या ख्याल हैं ?
उ: धर्म के बारे में मारिया पूरी तरह तार्किक है । वे कहती हैं कि वे हर तरह के मस्जिद, मंदिर और  चर्च गई हैं । हर धर्म के बारे में पढ़ा, हर रूप से परिचित हुई, हर धर्म का आदर करती है परंतु वह किसी एक धर्म को नहीं मानती ।

15) मारिया भारत की राजनीति के बारे में क्या कहती हैं ?
उ:  मारिया राजनीति के बारे में कहती हैं कि इसे समझने में पूरी जिंदगी चाहिए ।

16) मारिया की राय में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रभाव से क्या असर हुआ है ?
उ: बहुराष्ट्रीय कंपनियों का प्रभाव इतना अधिक बढ़ गया है कि जगह की सामान की खासियत और विविधता खत्म हो गई है ।

17) मारिया किन जंगलों में गई थी ?
उ: मारिया सूरीनाम के घनघोर जंगलों में गई थी ।

18) मारिया ने नदी में क्या देखा ?
उ:  मारिया ने सूरीनाम में जंगलों में जहाँ आबादी नहीं थी, बस्तियाँ, कल-कारखाने, उद्योग धंधे नहीं थे वहाँ प्लास्टिक से बनी पानी की एक बोतल तैरती देखी ।

II) निम्नलिखित भिन्नार्थक शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करो ।

1) सुत – राम, राजा दशरथ के सुत थे ।
सूत – सूत से कपड़ा बुनते हैं ।

2) आधि – मजदूर शराब का आधि हो गया था ।
आधी – पिता ने अपनी पूरी जायदाद दोनों बेटों में आधी-आधी बाँट दी ।

3) दिन – आज का दिन बड़ा सुहाना है ।
दीन – हमें दीन-दुखियों की मदद करनी चाहिए ।

4) चिर – माँ ने चिर आयु होने का आशीर्वाद दिया ।
चीर – पागल आदमी ने अपने कपड़े चीर फाड़ दिए ।

5) ग्रह – ग्रह सूरज के चारों ओर प्रदक्षिणा करते हैं ।
गृह – हम सबको अपना गृह स्वर्ग जैसा लगता है ।

6) आसमान – आसमान में काले बादल घिर आए ।
असामान – हमारे समाज में अमीर-गरीब के बीच बहुत असमानता है ।

7) शोक – सबको सुशांत सिंह राजपूत के मरने का शोक है ।
शौक – मुझे डाक-टिकट जमा करने का शौक है ।

8) लक्ष – मोहन को दस लक्ष की लॉटरी लगी ।
लक्ष्य – हमें अपना लक्ष्य साधने के लिए मेहनत करनी चाहिए।