कुछ अन्य प्रश्न

I) निम्नलिखित गद्य खंड ओ को ध्यानपूर्वक पढ़कर उनके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

 क) मुंबई में क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच सचिन जल्दी ही सबसे चर्चित नाम बन गए । उन्होंने अंतर- स्कूल टूर्नामेंट-हैरिस शील्ड में विनोद कांबली के साथ मिलकर 664 रन की साझेदारी की। इस मैच में सचिन ने अविजित 326 रन बनाए थे। उन्होंने अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए केवल 15 वर्ष 22 दिन की उम्र में ही शतक जड़ दिया था। उन्होंने देवधर और दिलीप ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भी शतक जड़े।

प्रश्न – 1) यह गद्य-खंड किस पाठ से लिया गया है ?
            उ: यह गद्य-खंड शतकों का शहंशाह सचिन तेंडुलकर पाठ से लिया गया है ।

2) इस पाठ के लेखक का क्या नाम है ?
उ: इस पाठ के लेखक का नाम सुंदर चंद ठाकुर है।

3) सचिन ने सबसे बड़ी साझेदारी प्रथम कब की ?
उ: सचिन ने विनोद कांबली के साथ अंतर-स्कूल टूर्नामेंट-हैरिस शील्ड में 664 रनों की साझेदारी की।

4) सचिन ने पहला शतक किस आयु में बनाया था ?
: सचिन ने पहला शतक रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए केवल 15 वर्ष 22 दिन की उम्र में बनाया था।

5) सचिन ने कौन सी ट्रॉफी में अपने पहले शतक जड़े ?
उ: सचिन ने देवधर और दिलीप ट्रॉफी में अपने पहले शतक जड़े।

ख) सन 1999 में इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप के दौरान सचिन के पिता का आकस्मिक निधन हो गया । सचिन को बीच में ही स्वदेश लौटना पड़ा । वापस जाकर उन्होंने शतक जमाया और अपने स्वर्गीय पिता को समर्पित किया। सन् 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में शतक लगाकर उन्होंने टीम को जिताया और अपना यह शतक 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों के नाम कर दिया।

प्रश्न – 1) यह गद्य-खंड किस पाठ से लिया गया है ?
           उ: यह गद्य-खंड शतकों का शहंशाह सचिन तेंडुलकर पाठ से लिया गया है ।

2) इस पाठ के लेखक का क्या नाम है ?
उ: इस पाठ के लेखक का नाम सुंदर चंद ठाकुर है।

3) सचिन के पिता का निधन कब हुआ ?
उ: सन 1999 में इंग्लैंड में चल रहे ‘वर्ल्ड-कप’ के दौरान सचिन के पिता का आकस्मिक निधन हुआ।

4) अपने स्वर्गीय पिता जी को सचिन ने किस तरह सम्मानित किया ?
उ: इंग्लैंड लौटकर वर्ल्ड कप में शतक बनाकर सचिन ने अपने पिता को सम्मानित किया ।

5) सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में शतक लगाकर किसके नाम कर दिया ?
उ: सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में शतक लगाकर 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों के नाम कर दिया।

ग) सचिन ने केवल अपने खेल से लोगों का मनोरंजन नहीं किया है बल्कि उन्होंने अपना सामाजिक उत्तरदायित्व भी बखूबी निभाया है। अनाथ, बेसहारा तथा कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए तो सचिन साक्षात मसीहा ही हैं। उन्होंने ‘अपनालय’ नामक गैर सरकारी संगठन के करीब 200 बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी ली और आज भी इसे निभा रहे हैं।

प्रश्न – 1) यह गद्य-खंड किस पाठ से लिया गया है ?
           उ: यह गद्य-खंड शतकों का शहंशाह सचिन तेंडुलकर पाठ से लिया गया है ।

2) इस पाठ के लेखक का क्या नाम है ?
उ: इस पाठ के लेखक का नाम सुंदर चंद ठाकुर है।

3) सचिन ने खेल से मनोरंजन के अतिरिक्त क्या कार्य किए हैं ?
उ:  सचिन ने खेल से लोगों का मनोरंजन के अतिरिक्त उन्होंने अपना सामाजिक उत्तरदायित्व भी बखूबी निभाया ।

4) सचिन किसके लिए मसीहा हैं ?
उ:  सचिन अनाथ, बेसहारा तथा कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए मसीहा हैं ।

5) सचिन ने किन की परवरिश की जिम्मेदारी ली है ?
उ: सचिन ने ‘अपनालय’ नामक गैर-सरकारी संगठन के करीब 200 बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी ली है।

II) प्रश्नों के उत्तर लिखो ।

1)  सचिन ने क्या-क्या कीर्तिमान स्थापित किए हैं ?
: सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं, सौ शतक बनाए हैं तथा ‘वन-डे’ का पहला दोहरा शतक बनाया है ।

2) सचिन तेंडुलकर को सारे संसार में किस नाम से जाना जाता है ?
उ: सचिन तेंडुलकर को सारे संसार में ‘महानतम खिलाड़ी’ के नाम से जाना जाता है ।

3) सचिन को उनके क्रिकेट गुरु रमाकांत आचरेकर कहाँ मिले?
उ: सचिन को उनके क्रिकेट गुरु रमाकांत आचरेकर मुंबई के शारदाश्रम विद्यामंदिर हाई स्कूल में मिले ।

4) सचिन ने कितनी वर्ष की आयु में अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया ?
उ: सचिन ने 19 वर्ष की आयु में अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया ।

5) सचिन का क्रिकेट करियर बेदाग रहा ऐसे लेखक ने क्यों कहा है ?
उ: सचिन का क्रिकेट करियर बेदाग रहा ऐसे लेखक ने इसलिए कहा है क्योंकि उन्हें शराब जैसी बुरी चीजों का विज्ञापन करने के करोड़ों रुपए मिल रहे थे लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया और उसका प्रचार-प्रसार नहीं किया।

6) सचिन वरिष्ठ और जूनियर खिलाड़ियों से कैसे पेश आते हैं ?
: सचिन ने हमेशा वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान किया है और जूनियर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है ।

7) सचिन के दिल में कौन सी इच्छा ने जन्म लिया ?
उ: सचिन के दिल में ईस इच्छा ने जन्म लिया कि वह भी विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का सदस्य बने ।

8) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम विश्व विजेता बनी तब सचिन क्यों रो पड़े ?
उ:मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम विश्व विजेता बनी तब सचिन को सारा स्टेडियम जय-जयकार कर दिल से आशीर्वाद दे रहा था। अपने लक्ष्य को हासिल कर लेने से वे रो पड़े ।

9) सचिन का सपना कब पूरा हुआ ?
उ: जब भारतीय टीम सन 2011 में मुंबई में विश्व विजेता बनी तब सचिन उस टीम के सदस्य थे तब उनका सपना पूरा हुआ।

10) सचिन तेंडुलकर को किन पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है ?
उ: सचिन तेंडुलकर को अर्जुन पुरस्कार, पद्मश्री, पद्मविभूषण, खेल रत्न, महारत्न, विश्वरत्न और राष्ट्र का सबसे बड़ा सम्मान ‘भारत-रत्न’ से सम्मानित किया जा चुका है।

11) भारतीय वायु सेना ने सचिन को कौन सा सम्मान दिया ?
उ: भारतीय वायु सेना ने सचिन को ‘मानद ग्रुप कैप्टन’ के आदेश से अलंकृत किया।

भाषा अध्ययन

अ) अर्थ के आधार पर वाक्य भेद बताइए ।

1) लता बहुत अच्छा गाती है ।   
उ:  विधानवाचक

2) शायद सचिन खेलेगा ।
उ: संदेहवाचक

3) हामिद ने खिलौने नहीं खरीदें ।
उ:  निषेधवाचक

4) अरे ! तुम तो कोलकाता गए थे ।
उ: विस्मयवाचक

5) आप शांति से बैठिए ।
उ:  आज्ञावाचक

6) पक्षी घोंसले से नहीं उड़े हैं ।
: निषेधवाचक

7) अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाना ।
उ:  आज्ञावाचक

8) सावधान ट्रक आ रहा है ।
उ:  विस्मयवाचक

9) अगर परिश्रम करोगे तो अवश्य सफल हो जाओगी ।
उ:  संकेतवाचक

10) मजदूर ने काम पूरा किया ।
उ:  विधानवाचक

11) अब तक फसल कट चुकी होगी ।
उ:  संदेहवाचक

12) मित्र जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ ।
:  इच्छावाचक

13) विक्रम किसकी राह देख रहा है ?
: प्रश्नवाचक

14) यह काम कल तक जरूर पूरा कर देना ।
उ:  आज्ञावाचक

15) यदि वर्षा रुक जाती तो मैं घर चला जाता ।
:  संकेतवाचक

आ) कोष्टक में दिए गए संकेत के अनुसार निम्नलिखित वाक्यों को परिवर्तित कीजिए ।

        उदाहरण : i) हामिद के अब्बा हैजे में चल बसे ।     [ विस्मयवाचक]
                       उ:  ओह ! हामिद के अब्बा हैजे में चल बसे ।

                     ii) मेरा पत्र आया है । [ प्रश्नवाचक ]
                       उ:  क्या मेरा पत्र आया है ?

 अभ्यास

1) बच्चे आराम कर रहे हैं ।       [आज्ञावाचक]
उ:  अब बच्चे आराम करें ।

2) मोहसिन ईदगाह जाएगा ।            [ निषेधवाचक ]
उ:  मोहसिन ईदगाह नहीं जाएगा ।

3) सुरेश ने यह निबंध लिखा है ।  [ संदेहवाचक ]
उ:  शायद सुरेश ने यह निबंध लिखा है ।

4) विवेक पढ़ाई करेगा ।    [ इच्छावाचक ]
उ:  विवेक पढ़ाई करें ।

5) पढ़ाई करने से सफलता प्राप्त होती है ।   [ संकेतवाचक ]
उ: यदि पढ़ाई करते, तो सफलता प्राप्त होती ।

6) गाँधीजी का नाम किसने नहीं सुना ।   [ विधानवाचक ]
:  गांधीजी का नाम सबने सुना है ।

7) आनंद और पीटर गहरे मित्र हैं ।       [प्रश्नवाचक]
उ: क्या आनंद और पीटर गहरे मित्र हैं ?

8) हर्ष गीत गा रहा है ।  [विस्मयवाचक]
उ: वह ! हर्ष गीत गा रहा है।

9) किसान बैंक से कर्ज लेते हैं ।   [ निषेधवाचक ]
उ:  किसान बैंक से कर्ज नहीं लेते हैं ।

10) चलते-चलते वह पेड़ की छाया में बैठ गया ।  [प्रश्नवाचक]
: चलते-चलते क्या वह पेड़ की छाया में बैठ गया ?

11) गाड़ी स्टेशन पर आ चुकी है ।   [संदेहवाचक]
उ:  गाड़ी स्टेशन पर आ चुकी होगी ।

12) मेहनत न करने से तुम फेल हुए हो ।  [संकेतवाचक]
उ: यदि मेहनत करते तो फेल न होते ।

13) हम घूमने जाते हैं ।  [इच्छावाचक]
उ: काश हम घूमने जाते ।

14) सुंदर दृश्य है ।  [विस्मयवाचक]
उ: अहा ! कितना सुंदर दृश्य है ।

15) उसने बाजार जाकर जूते नहीं खरीदें ।  [विधानवाचक]
उ: उसने बाजार जाकर जूते खरीदे ।

16) काश ! इस पुस्तक को ध्यानपूर्वक पढ़ते ।  [आज्ञावाचक]
उ: इस पुस्तक को ध्यानपूर्वक पढ़ो ।

17) चिड़िया यहाँ आकर दाना चुगती है ।  [इच्छावाचक]
उ:  काश चिड़िया यहाँ आकर दाना चुगती ।

18) विदेशी होकर भी वह हिंदी बोलती है ।  [विस्मयवाचक]
उ:
 अरे ! वह विदेशी होकर भी हिंदी बोलती है ।

19) सुबह की पहली बस पकड़ने से ही समय पर पहुँचोगे ।  [संकेतवाचक]
उ: यदि सुबह की पहली बस पकड़ोगे तो समय पर पहुंच पाओगे ।

20) आजकल भ्रूण हत्या हो रही है ।   [विस्मयवाचक]
उ: छी ! आजकल भ्रूण हत्या हो रही है।